इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी का भा 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जिससे इस ईंधन की कीमत 5.60 रुपये बढ़ाकर 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. पिछला भाव 21.90 रुपये था. आईजीएल द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी की नयी कीमत 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 30.60 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. नयी कीमतें आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी.
सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमत 3.2 रुपये प्रति घन मीटर से बढ़ाकर 7.5 रुपये प्रति घट मीटर करने से सीएनजी की कीमतों में वृद्धि अपरिहार्य हो गयी थी. आईजीएल ने हालांकि पाइप के जरिए घरों तक पहुंचने वाली कुकिंग गैस की कीमत नहीं बढ़ाई है. पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस 15.92 रुपये प्रति घन मीटर की कीमत पर मिलनी जारी रहेगी.
सूत्रों ने कहा कि अगर पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली गैस की कीमत बढ़ाई जाती तो एलपीजी गैस के मुकाबले पाइप गैस की प्रतिस्पर्धी क्षमता घट सकती थी. आईजीएल के निदेशक (वाणिज्यिक) मनमोहन सिंह ने कहा कि आईजीएल गैस के लिए अब ज्यादा दाम देना पड़ रहा है. बुधवार को हुई मूल्य वृद्धि के बावजूद सीएनजी से वाहन चलाने का खर्च पेट्रोल के मुकाबले 59 प्रतिशत कम है. वहीं डीजल से चलने वाले वाहन के मुकाबले सीएनजी से वाहन चलाना 28 प्रतिशत सस्ता है.