scorecardresearch
 

दिल्लीः कबाड़ में कोबाल्ट-60 से हुआ रेडिएशन

दिल्ली के मायापुरी में कहर बरपाने वाले कबाड़ में कोबाल्ट-60 ही था, जिसने 5 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया. वैज्ञानिकों की टीम इस बात की जांच में जुटी थी जिसके बाद अब ये पुष्टि कर दी गई है.

Advertisement
X

दिल्ली के मायापुरी में कहर बरपाने वाले कबाड़ में कोबाल्ट-60 ही था, जिसने 5 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया. वैज्ञानिकों की टीम इस बात की जांच में जुटी थी जिसके बाद अब ये पुष्टि कर दी गई है.

Advertisement

इसके सम्पर्क में आने वाले पाचों लोगों के शरीर काले पड़ गए, उल्टियां होने लगीं और चमड़ी पर छाले उभर आए. ये लोग कबाड़ की दुकान में काम करते हैं. बीमार पड़े 5 लोगों में से चार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से बीमार एक शख्स का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि क़रीब 10 दिन पहले ट्रक में लदा ये कबाड़ बाहर से आया था. रामगोपाल, गौरव, रामजीत और जीतेंद्र कबाड़ से भरा एक ड्रम काट रहे थे उसी के बाद ये मुसीबत शुरू हुई. ख़बर मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया और पूरे इलाक़े को घेर रखा है.

Advertisement
Advertisement