scorecardresearch
 

स्वाति मालीवाल ने पेश किया DCW के 3 साल के कामकाज का लेखा-जोखा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने 3 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया है. स्वाति ने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए अपना कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद भी दिया.

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने 3 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया है. स्वाति ने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए अपना कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद भी दिया.

स्वाति मालीवाल का दावा है कि दिल्ली महिला आयोग ने उनके नेतृत्व में अपना काम लगभग 700 फीसदी बढ़ाया है. जबकि पुरानी प्रमुख ने सिर्फ एक केस हल किया था. मालीवाल का कहना है कि उन्होंने 3 सालों में 52 हजार से ज्यादा केस हल किए हैं. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर 2000 मामले देखें जबकि पिछली चैयरमेन ने 8 साल में 1 मामले देखें. मालीवाल ने 3 साल के काम के दौरान 500 दौरे किए, जिसमें शेल्टर्स का निरीक्षण, बलात्कार पीड़िता और परेशान महिलाओं से मुलाकात शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा रेप क्राइसिस सेल ने 11 हजार 670 यौन शोषण पीड़ित को मदद दी, जबकि 559 मामलो में पीड़ित को मुआवजा दिलाया गया. आयोग की 181 वुमेन डिस्ट्रेस हेल्पलाइन में 2.5 लाख कॉल्स पर एक्शन हुआ. मोबाइल हेल्पलाइन प्रोग्राम के तहत 43 हजार 497 दौरे किए गए.

अपने ऊपर आम आदमी पार्टी के साथ पक्षपात का आरोप के जवाब पर स्वाति मालीवाल ने कहा, "मेरे पास जितनी भी शिकायतें आई हमने सबसे ज्यादा कार्रवाई की. फिर वो चाहे आम आदमी पार्टी के हो या कांग्रेस या बीजेपी के हो. आज भी हमारे पास कांग्रेस और बीजेपी के ऐसे मामले हैं और उनके बड़े-बड़े नेताओं के खिलाफ हमारे आयोग में चल रहे हैं. मैं इन चीजों के बारे में नहीं बोल सकती.'

उन्होंने कहा, 'हम नहीं चाहते कि दिल्ली महिला आयोग एक राजनीतिक अड्डा बने. उन्होंने कहा कि इन 3 सालों में जिन 500 लड़कियों को अलग-अलग ऑपरेशन में हमने बचाया. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है. मैं आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस को एक ही नजर से देखती हूं और उनके ऊपर बराबर कार्रवाई होती है.'

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग के काम के सवाल पर बात करते हुए स्वाती मालीवाल ने महिला आयोग पर सवाल खडा कर दिया. मालीवाल ने कहा, "राष्ट्रीय महिला आयोग चुप है और मुझे इस बात का बड़ा दुख है. क्योंकि पूरे देश में इतनी शिकायतें आ रही हैं. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग बिल्कुल चुप है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग तब किसी मामले को देखते हैं जब कोई राजनीतिक मामला फंस जाता है. मैं इस प्रक्रिया को बहुत गंदा मानती हूं. मुझे लगता है कि राष्ट्रीय महिला आयोग को जिस स्पीड से काम करना चाहिए उस तरीके से नहीं कर रहे हैं और उनकी चुप्पी में मुझे राजनीति की बू आती है.

वहीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने भी मॉब लिंचिंग की घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. स्वाति मालीवाल ने मॉब लिंचिंग की घटना पर कहा कि, देश बहुत गंदे दौर से गुजर रहा है. बहुत शर्म की बात है कि देश में हिंदू मुसलमान और पता नहीं क्या चल रहा है.

Advertisement
Advertisement