दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल उसेन बोल्ट की प्राथमिकता सूची में नहीं हैं और दुनिया का सबसे तेज व्यक्ति अक्तूबर में होने वाली इस प्रतियोगिता से दूर रहने के करीब है. बोल्ट के एजेंट ने यह जानकारी दी.बोल्ट के मैनेजर रिकी सिम्स ने कहा कि ओलंपिक और विश्व चैम्पियन बोल्ट 2011 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारी में व्यस्त हैं और उनके पास अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए समय नहीं है.
सिम्स ने कहा, ‘उसेन के राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने की संभावना काफी कम है. उसकी प्राथमिकता कुछ और है. उसके लिए सर्वोच्च अगले ओलंपिक और तब तक की चार साल की योजना है. उसने 2008 में बीजिंग ओलंपिक से पहले भी यही किया था.’
उन्होंने कहा, ‘उसने पिछली गर्मियों में बर्लिन विश्व चैम्पियनशिप के साथ अच्छी शुरूआत की लेकिन इस साल डायमंड लीग अहम है और 2012 के लिए तैयारी जारी रहेगी. वह 2011 और 2013 की चैम्पियनशिप को भी अहम मानता है.’ सिम्स ने कहा कि बोल्ट को खेलों के आयोजन के दौरान आराम की जरूरत होगी और दिल्ली में दौड़ना काफी थकान भरा होगा.