scorecardresearch
 

चीन में कोरोना का कहर नहीं हुआ कम तो बर्बाद हो जाएगी भारत की ये इंडस्ट्री

चीन में कोरोना वायरस की वजह से फैली तबाही ने भारत पर भी भयानक असर डाला है. जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री भी अब ठप होने की कगार पर है क्योंक‍ि इसमें लगने वाले कच्चे माल की आपूर्ति चीन से होती थी जो क‍ि अब नहीं हो पा रही है. यद‍ि अगले महीने तक चीन में हालात नहीं सुधरते तो 1500 करोड़ रुपये का ब‍िजनेस पूरी तरह ठप हो जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Photo:AP)
प्रतीकात्मक फोटो (Photo:AP)

Advertisement

  • भारत में 1500 करोड़ रुपये की हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री तबाही के कगार पर
  • चीन में कोरोना वायरस के कहर की वजह से नहीं आ रहा कच्चा माल

दुनिया के कई देश कोरोना वायरस (कोविड 19 )की जद में हैं, खासतौर से यूरोपीय देशों में भी मामले आने से इसका खतरा और बढ़ने की आशंका है. इसका सीधा प्रभाव जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट उद्योग पर पड़ रहा है क्योंकि हैंडीक्राफ्ट में काम आने वाले कच्चे माल की आपूर्ति चीन से होती है. चीन में लंबे समय से कोरोना वायरस के कोहराम से इंडस्ट्रीज बन्द है जिसके चलते रॉ मेटीरियल 20 फीसदी महंगा आ रहा है. यद‍ि अप्रैल में चीन में इंडस्ट्रीज शुरू नहीं हुई तो यह आपूर्ति ठप हो जाएगी.

अभी तक जोधपुर के निर्यातक अपने कच्चे माल के स्टॉक से काम चला रहे हैं. अगर इस माह तक चीन कोरोना वायरस से नहीं उबरा तो जोधपुर का हैंडीक्राफ्ट उद्योग आधा रह जाएगा. इससे ही करीब 1500 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा और अगर असर लंबा चला तो हैंडीक्राफ्ट इकाइयां ठप भी हो सकती हैं.

Advertisement

इन सबका सीधा प्रभाव इंडस्ट्रीज के लाखों मजदूरों और कारीगरों पर पड़ेगा. जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश के अनुसार वर्तमान में प्रतिमाह जोधपुर से 2500 कंटेनर एक्सपोर्ट होते हैं. कोरोना इस माह नियंत्रित नहीं हुआ तो यह संख्या 1200 रह जाएगी जिसका असर इस इंडस्ट्रीज से जुड़े सभी लोगों पर होगा.

कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, इन देशों का वीजा रद्द, फ्लाइट में भी बदलाव

डॉ. भरत दिनेश के मुताबिक, हैंडीक्राफ्ट के मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस सहित अन्य देशों में इन दिनों होने वाले फेयर कैंसिल हो चुके हैं. अप्रैल में भारत में ईपीसीएच फेयर लगाती है, उसको लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है. अगर वर्ल्ड वाइड नेगेटिव ट्रैवल एडवाइजरी जारी हुई तो खरीददार नहीं आएंगे. इससे यह उद्योग भारी मंदी की चपेट में आ जाएगा.

जोधपुर से हैंडीक्राफ्ट का एक्सपोर्ट अमेरिका और यूरोप में होता है. यूरोप में हैंडीक्राफ्ट बड़ी मात्रा में पसंद किया जाता है. अगर वहां कोरोना नियंत्रित नहीं होता है तो जोधपुर का 40 फीसदी एक्सपोर्ट ठप होने की आशंका है.

Coronavirus का खौफ, ट्विटर ने सभी 5000 कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा

फैक्ट फाइल

  • जोधपुर में 600 हैंडीक्राफ्ट निर्यातक
  • 3000 इकाइयां
  • प्रतिमाह 2500 कंटेनर का एक्सपोर्ट
  • करीब 3000 करोड़ का कारोबार
  • 2 लाख से अधिक मजदूर व कारीगर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस उद्योग से जुड़े

जोधपुर से 3 साल पहले 2000 करोड़ के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट होते थे. उसकी निरंतर बढ़ोतरी होती गई लेकिन इस बार हमें उम्मीद है करीब 2500 करोड़ के ऊपर का हम निर्यात करेंगे. अब अगर इस का कहर मार्च तक चल जाता है तो मार्केट सेंटीमेंट खराब हो जाता है. लोग खरीदारी नहीं करते हैं और ऑर्डर नहीं करते हैं. ऐसा लोगों को अंदेशा है क‍ि ब‍िजनेस करीब 50 परसेंट तक कम हो जाएगा. इससे एक हजार से 1200 करोड़ का नुकसान हो सकता है. यह प्रकोप आगे बढ़ सकता है.

Advertisement
Advertisement