दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई यह बताए कि उसने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ क्या कार्रवाई की.
इस केस में अमिताभ बच्चन ने बयान दिया था कि वे नहीं जानते कि जगदीश टाइटलर
त्रिमूर्ति भवन में उस वक्त थे या नहीं, जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. कोर्ट पूरे मामले पर फिर से गौर कर रहा है.
अदालत ने इसलिए सवाल उठाए, क्योंकि जगदीश टाइटलर के खिलाफ सबूत सामने आए थे. कोर्ट के कड़े रुख से मामला फिर गरमाता दिख रहा है.
गौरतलब है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में जगदीश टाइटल पर आरोप है कि उन्होंने गवाह पर प्रभाव डालने के लिए कनाडा में अपनी बहन के अकाउंट में 5 करोड़ रुपये डाले थे. इस अकाउंट को पहले कनाडा सरकार ने फ्रिज कर दिया था, लेकिन फिर बाद में उससे प्रतिबंध हटा दिया गया था.
अब पूरे मामले में 26 जून को सीबीआई को अपना जवाब देना है. बहरहाल, सिख दंगा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है.