scorecardresearch
 

CWG घोटाला: कलमाडी व अन्‍य के खिलाफ तय होंगे आरोप

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा राष्ट्रमंडल आयोजन समिति के बर्खास्‍त अध्यक्ष सुरेश कलमाडी तथा अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए जाने की संभावना है. इन लोगों पर धोखाधड़ी, साजिश तथा सरकारी खजाने को 90 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने के संबंध में आरोप तय किए जाएंगे.

Advertisement
X
सुरेश कलमाडी
सुरेश कलमाडी

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा राष्ट्रमंडल आयोजन समिति के बर्खास्‍त अध्यक्ष सुरेश कलमाडी तथा अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए जाने की संभावना है. इन लोगों पर धोखाधड़ी, साजिश तथा सरकारी खजाने को 90 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने के संबंध में आरोप तय किए जाएंगे.

Advertisement

विशेष सीबीआई न्यायाधीश रवींद्र कौर ने 10 जनवरी को आरोप तय करने के लिए 4 फरवरी की तारीख तय की थी. इस मामले में आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट भी एक आरोपी हैं.

अदालत ने 21 दिसंबर 2012 को भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कलमाड़ी तथा नौ अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए थे.

धोखाधड़ी और साजिश के अलावा आरोपियों पर आईपीसी के तहत फर्जीवाड़े तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सरकारी कर्मचारियों के आपराधिक कदाचार के भी आरोप तय किए जाएंगे.

सीबीआई ने आरोपियों पर वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टाइमिंग, स्कोरिंग तथा रिजल्ट (टीएसआर) लगाने के लिए स्विस टाइम कंपनी को अनाप-शनाप दरों पर ठेका देने का आरोप लगाया है जिससे सरकारी खजाने को 90 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ.

Advertisement
Advertisement