scorecardresearch
 

दिल्ली के 'बंटी-बबली' ने डॉलर बदलने के बहाने लूटे पांच लाख रुपये

दिल्ली में फिल्मी अंदाज में लूटपाट का मामला सामने आया है. रोहिणी में एक लड़के और लड़की ने 'बंटी- बबली' फिल्म की तरह एक शख्स से डॉलर बदलने के बहाने पांच लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement
X

दिल्ली में फिल्मी अंदाज में लूटपाट का मामला सामने आया है. रोहिणी में एक लड़के और लड़की ने 'बंटी- बबली' फिल्म के अंदाज में एक शख्स से डॉलर बदलने के बहाने पांच लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement

दिल्ली की इस चोर जोड़ी ने पांच दिन पहले ही खराब तबीयत के बहाने किराए पर कमरा लिया था. दोनों ने दिल्ली में रहने वाले नरेश नाम के शख्स को डॉलर बदलने के लिए कमरे पर बुलाया, जहां इस जोड़ी ने रिवॉल्वर के बल पर नरेश के हाथ, पैर और मुंह बांधकर पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इस चोर जोड़ी की तलाश कर रही है.

पुलिस ने शुरुआती जांच करने के बाद बताया कि इन दोनों चोरों ने मकान मालिक के पास फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. लूट का शिकार नरेश मनी एक्सचेंज का काम करता है. मकान मालिक ने बताया कि युवक और युवती ने अंबेडकर अस्पताल में किसी परिजन का इलाज करने के बहाने से कमरा किराए पर लिया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों चोरों की छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement