देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों ने 1 हज़ार मरीज़ों के आंकड़े को पार कर दिया है. सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में डेंगू के 240 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1185 तक पहुंच गए हैं.
दिल्ली में अब अक डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के मामलों में इजाफा हुआ है. डेंगू के दिल्ली में 240 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 1185 तक पहुंच चुका है. जिनमें से दिल्ली के 604 मरीज़ तो वहीं 581 मरीज़ अन्य राज्यों के हैं. इसके अलावा मलेरिया के भी कुल मामले बढ़कर 592 तक पहंच गए हैं.
बीते हफ्ते मलेरिया के 82 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही मलेरिया के मरीज़ों में संख्या दिल्ली में बढ़कर 592 तक पहुंच गई. दिल्ली के 275 तो वहीं 317 मरीज़ अन्य राज्यों के हैं. इसके साथ ही चिकुनगुनिया के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते हफ्ते चिकुनगुनिया के 53 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद अब चिकुनगुनिया के कुल मामले बढ़कर 392 तक पहुंच गए हैं. जिनमें से दिल्ली के 238 मामले तो वहीं 154 मामले अन्य राज्यों से इलाज कराने आए लोगों के हैं.
एमसीडी के मुताबिक, इस साल 1 लाख 38 हज़ार 590 घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है और 1 लाथ 17 हज़ार 404 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा 18 हज़ार 571 लोगों को बकायदा अब तक प्रोसिक्यूट किया जा चुका है.
उमस से है खतरा बरकरार
दिल्ली में बीते हफ्ते बारिश के बाद लगातार उमस वाला मौसम बना हुआ है. विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली में जिस तरह का मौसम बना हुआ है वो मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए एकदम उपयुक्त है और इसलिए आने वाले दिनों में और ज़्यादा मामले वर्षा तनित बीमारियों के सामने आ सकते हैं.