दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कार का खजूरी खास में ओवर स्पीडिंग की वजह से चालान काटा गया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जब चालान हुआ, तो सिसोदिया भी कार में ही थे.
12 जून को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सरकारी कार का चालान काटा गया. बताया जाता है कि ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के रोकने के बावजूद नहीं रुका.
बताया जाता है कि उस वक्त वहां खड़े लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि उपमुख्यमंत्री का चालान काटकर दिखाइए. फिर एक कॉन्सटेबल ने बाइक से कार का पीछा किया और चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लगभग 36 मिनट की भागदौड़ के बाद ओवरस्पीडिंग के लिए सिसोदिया का 400 रुपये का चालान काटा गया.