दिल्ली में 15 अप्रैल से फिर से ऑड-इवन स्कीम शुरू होने जी रही है और डीटीसी ने प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि वो इस दौरान बसें मुहैया नहीं करा पाएगी. कई प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को 15-30 अप्रैल तक खुद इंतजाम करने के लिए सर्कुलर जारी किया है.
स्कूलों ने अभिभावकों से कहा कि है वो बच्चों को स्कूल छोड़ने और घर ले जाने का इंतजाम खुद करें.
डीटीसी ने 4 फरवरी 2016 को एक प्राइवेट स्कूल को चिट्ठी लिखकर इसकी सूचना दी थी. 30 मार्च को प्राइवेट स्कूल ने अभिभावकों को चिट्ठी लिखी, जिसमें साफ तौर से ऑड-इवन के दौरान बसें न मिलने का जिक्र है.
इस बार ऑड-इवन स्कीम 15 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी. दिल्ली सरकार 77 प्राइवेट स्कूलों को 725 डीटीसी बसों की सेवा देती है.