दिल्ली में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले थम नहीं रहे हैं. लोधी गार्डन में शाम को इवनिंग वॉक के लिए निकली एक महिला के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई.
बताया जाता है कि महिला रोज़ की तरह शाम को ईवनिंग वॉक पर लोधी गार्डन में निकली थी. जब वो झाड़ियों के पास से गुज़री तो एक शख्स ने महिला को झाड़ियों में खींच लिया. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसकी मदद की और आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी के पॉश इलाके में हुई वारदात से हड़कंप मचा है लेकिन सवाल पुलिस पर भी खडे हो रहे हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे महिला हेल्पलाइन और पुलिस दोनों से मदद नहीं मिली. महिला के मुताबिक 181 नंबर पर किसी ने फोन नहीं उठाया. यही नहीं 100 नंबर डायल करने पर पुलिस ने पूछा कि लोधी गार्डन पार्क कहां पड़ता है.