scorecardresearch
 

दिल्‍ली: 10 रुपये के नकली सिक्‍कों का भंडाफोड़

घपले- घोटाले के इतने आरोप लग चुके हैं कलमाड़ी और कंपनी के खिलाफ. सवाल ये है कि क्या अब कलमाड़ी की छुट्टी नहीं की जानी चाहिए. इस मौके पर कलमाड़ी को हटाकर खेल नहीं कराए जा सकते ये ऐसी अफवाह है जिसे कलमाड़ी एंड कंपनी ने ही फैलाई है.

Advertisement
X

हो सकता है कि दस रूपए का जो सिक्का आपके पास है वह नकली हो. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही नकली सिक्को के एक गिरोह के पास से चार लाख सोलह हजार रुपये की कीमत के नकली सिक्के बरामद किये है.
दिल्ली पुलिस ने चार लाख सोलह हजार रूपयों की कीमत वाले नकली सिक्कों के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया.  पुलिस की माने तो ये सिक्के सीमापार से लाए गए थे और जल्द ही इन्हें दिल्ली के बाजारों में उतारने की तैयारी थी. सॉउथ दिल्ली के डीसीपी एच जी एस धालीवाल ने बताया कि ये अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है ये लोग नेपाल से नकली सिक्के लाकर यहां के बाजारों में खाने पीने वाली दुकानों में सरकुलेट किया करते थे.
पुलिस के मुताबिक देश भर में नकली सिक्कों का गिरोह बड़े पैंमाने पर काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक नकली सिक्कों को नेपाल से बनाकर बिहार के मधुबनी ज़िले में भेजा जाता है. जिसके बाद इन सिक्कों को ट्रेन और सड़क के रास्ते देश की राजधानी में लाया जाता है और फिर राजधानी के भीड-भाड़ वाली जगहों पर इन सिक्कों को चलाने की कोशिश की जाती है.
इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक नकली सिक्कों का यह गिरोह बाजार में अब तक एक करोड़ की कीमत से भी ज्यादा नकली सिक्के बाजार में उतार भी चुका है. सॉउथ दिल्ली के डीसीपी एच जी एस धालीवाल के मुताबिकइन सिक्को को पहचान पाना बेहद मुश्किल है कि यह असली है कि नकली. ये तीन हिस्सो में काम करते थे. अब तक एक करोड़ के नकली सिक्के बाजार में उतारे चुके हैं.
फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के दो साथियों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस गिरोह का सरगना अब भी फरार है.

Advertisement
Advertisement