scorecardresearch
 

दिल्ली: दिवाली पर दमकल विभाग को आए 293 बार फोन

दिल्ली अग्निशमन सेवा को गुरुवार को दिवाली की रात 293 लोगों ने मदद के लिए बुलाया. यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को गुरुवार को दिवाली की रात 293 लोगों ने मदद के लिए बुलाया. यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है. राजस्थान: पटाखे की दुकान में आग, 7 की मौत

Advertisement

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, 'यह पिछले पांच साल में सबसे बड़ा आंकड़ा है. 23 अक्टूबर को दिवाली की शाम से 24 अक्टूबर सुबह सात बजे तक शहर भर से हमें 293 बार फोन किया गया.'

उन्होंने बताया, 'इनमें से 55 घटना आतिशबाजियों से जुड़ी हुई थीं. लेकिन अन्य अधिकांश मामलों में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया.'

अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर की मध्यरात्रि के बाद आंकड़े में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई और सिर्फ 73 लोगों ने ही शुक्रवार सुबह तक ही संपर्क किया. सबसे अधिक बार फोन रात नौ बजे से 10 बजे के बीच किए गए.

हालांकि, शहर में आग लगने की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई, लेकिन दक्षिण दिल्ली में एक दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान डीएफएस के दो अधिकारी घायल हो गए.

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'आग लगने की किसी भी घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हमारे दो अधिकारी ओखला में गैस सिलेंडर फटने से दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान घायल हो गए.'

अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मचारियों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

Advertisement
Advertisement