scorecardresearch
 

सिर पर मैला ढोने पर रोक लगाने वाला पहला राज्य दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सिर पर मैला ढोने पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सिर पर मैला ढोने पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘अब, किसी भी सफाईकर्मी को सिर पर मैला ढोने नहीं दिया जाएगा.’

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सिर पर मैला ढोने की प्रथा पर रोक लगाने वाला कानून नहीं बनाने पर केंद्र की जमकर खिंचाई की थी. मैला ढोने के काम पर प्रतिबंध तथा ऐसे लोगों के पुनर्वास से संबंधित विधेयक संसद में लंबित है.

इस विधेयक के अनुसार जिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि उनके अधिकार क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सिर पर मैला ढोने के काम पर नहीं रखा जाए.

Advertisement
Advertisement