घने कोहरे के कारण गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब 50 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं. जिसके कारण करीब तीन घंटे तक वायु यातायात रद्द रहा और कई उड़ानें निरस्त हो गयीं.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि करीब 20 उड़ानें दो से तीन घंटे के विलंब से उड़ सकीं, वहीं तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों समेत कई को जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और भोपाल की तरफ भेज दिया गया. दरअसल बुधवार की रात और गुरुवार सुबह रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से कम थी. कोहरे के कारण 12 अन्य उड़ानों का समय बदल दिया गया.
कोहरे के कारण दृश्यता शून्य और रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से कम हो गयी, जिससे वायु यातायात बाधित हुआ. हालांकि कुछ विमान सीएटी-3 बी उपकरण के इस्तेमाल के साथ बुधवार रात 11 बजे तक उतरे. कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोहरे के कारण प्रभावित हुईं और मलेशिया एयरलाइंस की कुआलालंपुर जाने वाली एक उड़ान को निरस्त कर दिया गया, जिसे बुधवार रात 11:10 बजे उड़ान भरनी थी.
कोलकाता से आ रहे जेट एयरवेज के एक विमान को उतर नहीं पाने के कारण वापस लौटना पड़ा. शनिवार और रविवार को भी विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा था.