scorecardresearch
 

दिल्‍ली: कोहरा छंटा लेकिन ठिठुरन बरकरार

साल का पहला सोमवार, काम का पहला दिन. कोहरे से परेशान और तीन दिनों से ठिठुर रहे उत्तर भारत को आज मिला है मौसम का सौगात. कोहरा छंट चुका है, मौसम साफ है. हालांकि सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन अभी भी जारी है.

Advertisement
X

Advertisement

साल का पहला सोमवार, काम का पहला दिन. कोहरे से परेशान और तीन दिनों से ठिठुर रहे उत्तर भारत को आज मिला है मौसम का सौगात. कोहरा छंट चुका है, मौसम साफ है. हालांकि सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन अभी भी जारी है.

लेकिन, जो लोग ये सोच-सोच कर परेशान थे कि वो कोहरे में दफ्तर कैसे जाएंगे, वो अब आराम से घर से निकल सकते  हैं. मौसम खुला तो बच्चे स्कूल भी जाने के लिए तैयार हो गए. लेकिन, रेल मुसाफिरों के लिए अभी भी मुश्किल बनी हुई है. ज्यादातर ट्रेनें काफी लेट से चल रही हैं.

यानी मुसाफिरों की परेशान बनी हुई है. जाहिर है ट्रेनें जब इतनी लेट हैं तो टाइम टेबल दुरुस्त होने में अभी वक्त लगेगा. मुसाफिरों की परेशानी फिलहाल जारी रहेगी. लेकिन जहां तक हवाई यात्रियों का सवाल है तो उड़ानों के समय पर चलने की खबर है.

Advertisement
Advertisement