पंद्रह दिन हो चुके हैं. लेकिन गैंगरेप की पीड़ित लड़की के साथ जागी दिल्ली अब तक सोई नहीं है. सरकार ऐसे मामलों में सख्त सजा का प्रावधान करने का मंशा जता चुकी है. लेकिन लोग इस वादे पर घर लौट जाने को तैयार नहीं हैं.
दिल्ली में लगातार लोग हक के लिए अलख जगा रहे हैं.राजधानी दिल्ली में पुलिस की सख्ती के बावजूद ना धरना रुका ना प्रदर्शन. आईसा के बैनर तले छात्र पहले दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में इकट्ठा हुए, पुलिस ने हटाया तो जंतर मंतर रवाना चल दिए. छात्रों का ये जत्था हटने को तैयार नहीं है.
आमतौर पर संसद सत्र के साथ गायब हो जाने वाली जंतर मंतर की भीड़ बिना किसी सत्र के भी टिकी हुई है. उलटे विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. बलात्कार के खिलाफ सिर्फ ड्राफ्ट नहीं, कानून बनाने की मांग हो रही है. दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रही है और अपने पक्के इरादे से सरकार को रूबरू कराने के लिए दो लोगों ने तो भूख हड़ताल कर रखी है.
आने वाली पीढ़ियों के लिए ये भीड़ मांग रही है इंसाफ, जिसे तलाश है एक सुरक्षित शहर की और सुरक्षित देश की.