scorecardresearch
 

नए साल में भी गैंगरेप को लेकर दिल्ली गमजदा

पंद्रह दिन हो चुके हैं. लेकिन गैंगरेप की पीड़ित लड़की के साथ जागी दिल्ली अब तक सोई नहीं है. सरकार ऐसे मामलों में सख्त सजा का प्रावधान करने का मंशा जता चुकी है. लेकिन लोग इस वादे पर घर लौट जाने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X

पंद्रह दिन हो चुके हैं. लेकिन गैंगरेप की पीड़ित लड़की के साथ जागी दिल्ली अब तक सोई नहीं है. सरकार ऐसे मामलों में सख्त सजा का प्रावधान करने का मंशा जता चुकी है. लेकिन लोग इस वादे पर घर लौट जाने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

दिल्ली में लगातार लोग हक के लिए अलख जगा रहे हैं.राजधानी दिल्ली में पुलिस की सख्ती के बावजूद ना धरना रुका ना प्रदर्शन. आईसा के बैनर तले छात्र पहले दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में इकट्ठा हुए, पुलिस ने हटाया तो जंतर मंतर रवाना चल दिए. छात्रों का ये जत्था हटने को तैयार नहीं है.

आमतौर पर संसद सत्र के साथ गायब हो जाने वाली जंतर मंतर की भीड़ बिना किसी सत्र के भी टिकी हुई है. उलटे विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. बलात्कार के खिलाफ सिर्फ ड्राफ्ट नहीं, कानून बनाने की मांग हो रही है. दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रही है और अपने पक्के इरादे से सरकार को रूबरू कराने के लिए दो लोगों ने तो भूख हड़ताल कर रखी है.

Advertisement

आने वाली पीढ़ियों के लिए ये भीड़ मांग रही है इंसाफ, जिसे तलाश है एक सुरक्षित शहर की और सुरक्षित देश की.

Advertisement
Advertisement