scorecardresearch
 

गैंगरेप केसः स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाईः गृहमंत्री

देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रविवार रात दिल्ली में बस में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. शिंदे ने कहा कि इस मामले की विशेष अदालत में सुनवाई होगी तथा प्रति दिन के आधार पर सुनवाई का अनुरोध किया जाएगा.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रविवार रात दिल्ली में बस में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. शिंदे ने कहा कि इस मामले की विशेष अदालत में सुनवाई होगी तथा प्रति दिन के आधार पर सुनवाई का अनुरोध किया जाएगा.

Advertisement

शिंदे ने साथ कहा कि राजधानी में रात को पुलिस की गश्त जितनी हो सकेगी बढ़ाई जाएगी. सदन में शिंदे ने साथ ही पूरी घटना का विवरण भी दिया और कहा कि पुलिस इस मामले पर गंभीरता से काम कर रही है.

वहीं कांग्रेस नेता एवं सूचना तथा प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सर्वाधिक कड़े शब्दों में इसकी निंदा की जानी चाहिए. हमें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस इस घटना का संज्ञान लेगी और त्वरित कार्रवाई करेगी.’

इस प्रकार के मामलों के जल्द निपटान और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें गठित किए जाने के सुझाव पर तिवारी ने कहा कि पुलिस तेजी से और मौजूदा कानूनों के तहत प्रभावी तरीके से कार्रवाई कर सकती है.

गौरतलब है कि छात्रा के साथ रविवार की रात एक चलती बस में गैंगरेप किया गया और उसके मित्र पर हमला किया गया. बाद में दोनों को बस से फेंक दिया गया.

Advertisement
Advertisement