नया साल बस अब दस्तक ही देने वाला है लेकिन हिंदुस्तान अपनी एक बहादुर बेटी को खोने के गम में डूबा है. यही वजह है कि इस साल कई संगठनों ने नए साल का स्वागत सादगी से करने का फैसला किया है. हालांकि दिल्ली एनसीआर में न्यू ईयर के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
हमेशा के लिए अलविदा कह गई देश की बेटी का नाम करोड़ों की आबादी वाले इस देश में चंद लोग ही जानते होंगे लेकिन गम दिलों में अंदर तक समा चुका है और असर नए साल के स्वागत पर भी पड़ रहा है.
*दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ पिछले दिनों बॉलीवुड ने भी बेहद मजबूती के साथ आवाज उठाई और अब कई सिने हस्तियों ने नए साल की पार्टी से दूर रहने का एलान किया है. अमिताभ और जया बच्चन ने नए साल का नश्न नहीं मनाने का फैसला किया है.
*इसी तरह ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर भी नए साल के जश्न में शामिल नहीं होंगे.
*ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी नए साल पर होने वाले पारिवारिक आयोजन का रद्द कर दिया है.
*शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने भी फैसला किया है कि वे नए साल पर कोई जश्न नहीं मनाएंगे.
*दिल्ली में नए साल पर होने जा रहा अभिनेत्री जरीन खान का एक कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है.
*नए साल पर गम का माहौल हावी है, लिहाजा पंजाब सरकार ने नए साल पर होने जा रहे आयोजनों को रद्द कर दिया है.
*इसी तरह हरियाणा सरकार ने भी ऐसे किसी कार्यक्रम को आयोजित नहीं करने का फैसला किया है.
*राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नए साल पर किसी कार्यक्रम से अलग रहने का एलान किया है.
*इंडियन आर्मी ने भी देश भर में फैली अपनी तमाम यूनिट्स को सलाह जारी कर कहा है कि नए साल की पार्टी ना आयोजित की जाए.
हर किसी का मन उदास है. चाहे वो देश का खास हो या आम। मायूसी हर जगह है. चाहे वो चमचमाता आलीशान मॉल हो या एक गरीब की झोपड़ी. यही वजह है कि देश के कई शहरों के कई मॉल्स में नए साल के जश्न को सादे तरीके से मनाने का फैसला लिया गया है.
रेलवे और सेना के पश्चिमी कमान ने भी नए साल के जश्न को नहीं मनाने के फैसला किया है. दिल्ली के जिमखाना क्लब, गोल्फ कोर्स और Defence Services Officers Institute में भी नए साल का स्वागत फीका रहेगा.
दिल्ली की घटना से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी आहत हैं और नए साल के जश्न से दूर रहने का उन्होंने फैसला किया.
इंसाफ की जंग अभी बाकी है. इरादा लेना है कि अपनी दिल्ली को महिलाओं के लिए महफूज बनाएंगे. बड़ी तादाद में दिल्ली वाले नए साल के जश्न से दूर रहकर दिल्ली को महफूज बनाने का संकल्प ले रहे हैं.
ऐसे में हम आपसे पूछ रहे हैं सवाल कि क्या आप नए साल का जश्न मनाएंगे?