scorecardresearch
 

गैंगरेपः बिहार के औरंगाबाद से पकड़ा गया छठा आरोपी

दिल्ली में बीते दिनों पैरा मेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में हुए गैंगरेप के छठे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को औरंगाबाद जिले में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

दिल्ली में बीते दिनों पैरा मेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में हुए गैंगरेप के छठे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को औरंगाबाद जिले में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार ने बताया कि अक्षय ठाकुर को दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने टंडवा थाना अंतर्गत लाहनकरमा गांव से गिरफ्तार किया. कुमार ने बताया कि पुलिस ठाकुर के घर पर निगाह रखे हुए थी.

गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी. संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि साधारण किसान सरयू सिंह के बेटे ने नई दिल्ली में घटना के दिन अपनी उपस्थिति की बात स्वीकार कर ली है.

ट्रांजिट रिमांड के लिए आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा ताकि उसे दिल्ली ले जाया सके. पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्षय ठाकुर गैंगरेप के बाद मनेसर पहुंचा, जहां एक शराब की दुकान में नौकरी के लिए अप्लाई किया.

वहां नौकरी नहीं मिलने पर अक्षय ठाकुर उत्तर प्रदेश गया और अपने रिश्तेदारों के घर शरण मांगी. वहां भी उसे शरण नहीं मिली. इसके बाद वो वापस औरंगाबाद लौटा और अपने ससुराल में शरण ली. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

Advertisement
Advertisement