scorecardresearch
 

निर्भया केस: अब लोगों को सता रहा है रामसिंह का भूत!

16 दिसंबर गैंगरेप मामला इन दिनों फिर चर्चा में है. बीबीसी डॉक्युमेंट्री को लेकर बहस अभी थमी भी नहीं थी कि एक रेपिस्ट का 'भूत' सामने आ गया. तिहाड़ जेल के भीतर खुदकुशी करने वाले रामसिंह के भूत की चर्चा धीरे-धीरे आम हो रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

16 दिसंबर गैंगरेप मामला इन दिनों फिर चर्चा में है. बीबीसी डॉक्युमेंट्री को लेकर बहस अभी थमी भी नहीं थी कि एक रेपिस्ट का 'भूत' सामने आ गया. तिहाड़ जेल के भीतर खुदकुशी करने वाले रामसिंह के भूत की चर्चा धीरे-धीरे आम हो रही है. निर्भया के दोस्त का दावा, झूठी कहानी है 'इंडियाज डॉटर'

Advertisement

निर्भया केस के दोष‍ियों में से एक रामसिंह जिस घर में रहता था, वहां आसपास रहने वाले लोग अभी भी डर-डरकर जी रहे हैं. लोगों को रामसिंह के भूत का भय सताता रहता है. कई बार लोगों ने कुछ ऐसा महसूस किया, जिससे उनका शक गहराता जा रहा है. लोगों ने अपने बच्चों को हिदायत दे रखी है कि कोई भी खेलने के दौरान भूलकर भी रामसिंह के घर की ओर न जाए. बच्चे करीब 2 साल से अपने घर के भीतर लगभग कैद की स्थि‍ति में रह रहे हैं.

स्थानीय निवासी इस बारे में तरह-तरह की कहानियां सुनाते हैं. कई ने अनुभव किया कि रामसिंह के घर के आसपास उसका भूत मंडराता है. ऐसी चर्चा को बल तब मिला, जब रामसिंह के माता-पिता ने भी उस घर को छोड़ दिया और वे राजस्थान के पैतृ‍क निवास लौट गए.

Advertisement

बहरहाल, निर्भया के परिजनों को पूरा न्याय मिलने तक इस कांड पर बहस जारी रहेगी. बीबीसी डॉक्युमेंट्री ने भी देश में महिलाओं की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मसले को गरमा दिया है.

Advertisement
Advertisement