scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप: जोर से उठी आवाज- दोषी को 3 साल की सजा कम?

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने दिल्ली गैंगरेप के एक दोषी को 3 साल की सजा को बहुत कम बताया है. केवल सुषमा स्वराज ही नहीं, अभिनेता अनुपम खेर, लेखिका तस्लीमा नसरीन और किरण बेदी ने भी इस सजा पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
फैसले पर असंतुष्टी
फैसले पर असंतुष्टी

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने दिल्ली गैंगरेप के एक दोषी को 3 साल की सजा को बहुत कम बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अपराधी की आयु को ध्यान में रखे बिना समान दंड के प्रावधान वाला एक निजी विधेयक पेश करेंगी. केवल सुषमा स्वराज ही नहीं, अभिनेता अनुपम खेर, लेखिका तस्लीमा नसरीन और किरण बेदी ने भी इस सजा पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष की नेता ने ट्विटर पर लिखा, 'दामिनी मामले के फैसले में उन सब में से (आरोपियों में से) सबसे अधिक क्रूर को किशोर होने के नाम पर महज तीन साल की सजा देकर ही छोड़ दिया गया. तीन साल की इस बहुत कम सजा के चलते दामिनी के साथ न्याय नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए सजा समान होनी चाहिए तथा इसमें अपराधी की आयु पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.

सुषमा ने कहा, 'मैंने इस सिलसिले में एक निजी विधेयक पेश किया है. फिलहाल कानून में इसका प्रावधान नहीं है. हमें किशोर न्याय कानून में संशोधन करना चाहिए, ताकि अपराध के स्वरूप और गंभीरता के हिसाब से सजा समान रूप से मिल सके.' उन्होंने कहा कि उनका निजी विधेयक पिछले शुक्रवार (23 अगस्त) को पेश होने के लिए सूचीबद्ध था और उसका नंबर अब 6 सितंबर को आना चाहिए.

Advertisement

अनुपम खेर
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, 'एक अकल्पनीय अपराध के लिए सिर्फ 3 साल के लिए सुधार गृह में. वाह रे मेरे देश का इंसाफ और कानून. मैं अपने सिस्टम पर शर्मिदां हूं.' एक और ट्वीट में खेर ने कहा, 'निर्भया को ब्रेव हार्ट कहने से हम अपनी नपुंसकता नहीं छिपा सकते. इस फैसले के बाद पीड़ित की मां का चेहरा देखकर दिल पसीज गया'

तसलीमा नसरीन
यह नाबालिग भारत के क्रूरतम बलात्कारियों में से एक है, इसलिए इसे अपने नृशंस अपराध के लिए मौत की सजा मिलनी चाहिए.

किरण बेदी
अदालतों को मकेनिकल रोबोट्स की तरह नहीं बनना चाहिए! हम कानून बनाते हैं और फिर हम उसके दास नहीं बन जाना चाहिए, बल्कि पीड़ितों को न्याय देना चाहिए!

Advertisement
Advertisement