scorecardresearch
 

दिल्ली बस गैंगरेप केसः पीड़ित छात्रा अभी भी 'गंभीर'

चलती बस में कथित रूप से गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा की स्थिति सोमवार से बेहतर हुई है लेकिन वह अब भी ‘खतरे से बाहर नहीं’ है.

Advertisement
X
गैंगरेप
गैंगरेप

चलती बस में कथित रूप से गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा की स्थिति सोमवार से बेहतर हुई है लेकिन वह अब भी ‘खतरे से बाहर नहीं’ है.

Advertisement

रेप और निर्दयी यातनाओं के बाद रविवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती लड़की को अब भी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीडी अठानी ने कहा, ‘उसकी स्थिति कल (सोमवार) से बेहतर हुई है. उसकी चेतना का स्तर सोमवार से काफी बेहतर हुआ है. उसकी रविवार को एक सर्जरी हुई है.’

उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की पर अगले 48 से 72 घंटों तक डॉक्टरों द्वारा ‘करीबी नजर’ रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर नियमित रूप से उसकी स्थिति देख-रेख रहे हैं ताकि उसका सर्वश्रेष्ठ इलाज हो सके.

डॉक्टर ने कहा कि लड़की का चेतना स्तर सोमवार से काफी बेहतर हुआ है और उसका लगातार इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘चोटों की प्रकृति को देखते हुए हम अब भी उसे खतरे से बाहर नहीं कह सकते.’

Advertisement

डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल छात्रा के सिर और चेहरे पर काफी चोटें लगी हैं क्योंकि उस पर लोहे की छड़ से निर्दयता से हमला किया गया.

Advertisement
Advertisement