scorecardresearch
 

दिल्‍ली: परीक्षा में गैंगरेप पीड़िता को मिले 73 फीसदी नंबर

पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली की सड़क पर चलती बस में गैंगरेप की भेंट चढ़ी युवती भले ही आज हमारे बीच नहीं हो लेकिन उसकी याद आज भी हम सभी के जहन में है. वह एक सफल युवती थी, साथ ही अपने भविष्य के लक्ष्य को लेकर बेहद संजीदा थी. अपने फिजियोथेरेपिस्ट की आखिरी परीक्षा में वह 73 फीसद अंक पाकर फ‌र्स्ट डिवीजन में पास हुई.

Advertisement
X

Advertisement

पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली की सड़क पर चलती बस में गैंगरेप की भेंट चढ़ी युवती भले ही आज हमारे बीच नहीं हो लेकिन उसकी याद आज भी हम सभी के जहन में है. वह एक सफल युवती थी, साथ ही अपने भविष्य के लक्ष्य को लेकर बेहद संजीदा थी. अपने फिजियोथेरेपिस्ट की आखिरी परीक्षा में वह 73 फीसद अंक पाकर फ‌र्स्ट डिवीजन में पास हुई.

दिल्ली की सड़कों पर छह दरिंदों की दरिंदगी का शिकार बनी इस युवती ने अपने हर पेपर में औसतन 60 से 65 फीसद अंक प्राप्त किए. अपनी लाडली के इस एग्जाम में पास होने के बाद भले ही उसके परिवार वाले कुछ न कह पाए लेकिन उनके दिलों में उसको लेकर बहुत आदर और सम्मान है.

सूत्रों के अनुसार छात्रा ने फिजियोथेरेपिस्ट ऑर्थो में 200 में से 124 अंक, फिजियोथेरेपी न्यूरोलॉजी में 147 अंक, फिजियोथेरेपी कॉर्डियोलॉजी में 151 अंक, फिजियोथेरेपी मेडिसिन में 144 अंक, फिजियोथेरेपी बायोस्टेटिक में 74 अंक और क्लीनिक प्रोजेक्ट में 160 अंक हासिल किए.

Advertisement
Advertisement