दिल्ली में गैंगरेप के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच सफदरजंग अस्पताल से एक अच्छी खबर आई है कि पीड़ित छात्रा की हालत में शनिवार को काफी सुधार देखने को मिला. हालांकि अभी भी उसकी स्थिति गंभीर है, लेकिन उसे अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है.
पीड़ित छात्रा का इलाज कर रहे मनोवैज्ञानिक डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता अपने भविष्य को लेकर आशान्वित है. उन्होने बताया कि लड़की के अंदर बहुत जबरदस्त इच्छाशक्ति है साथ ही उसके चेहरे पर कोई भी निराशा नहीं है.
वहीं सफदरजंग अस्पताल के एमएस बी डी अथानी ने बताया, 'पीड़ित छात्रा की स्थिति कल (शुक्रवार) से बेहतर है. वह जूस और पानी ले रही है साथ ही जरूरत पड़ने पर पानी खुद मांग रही है. व्हाइट ब्लड सेल्स काउंट 2600 हैं जबकि प्लेटलेट काउंट पहले से कम होकर 20000 हो गए हैं. पीड़िता को आज प्लेटलेट चढ़ाया गया है.'
एम्स के दो और डॉक्टर पीड़िता की इलाज टीम में शामिल हो गए हैं, जबकि दो मनोवैज्ञानिक डॉक्टर उसकी मानसिक स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं. पीड़ित छात्रा पर अब पहले से बेहतर तरीके से इलाज का असर हो रहा है.
हालांकि डॉक्टरों ने बोला कि इनफेक्शन अभी भी शरीर में मौजूद है और प्लेटलेट काउंट कम होना भी चिंता का विषय है. सभी डॉक्टरों ने पीड़ित छात्रा की इच्छाशक्ति की जमकर तारीफ की है. इससे पहले शनिवार को ही सुबह पीड़ित छात्रा ने एसडीएम को अपना बयान मौखिक और लिखित तौर पर दिया.