scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेपः पीड़िता की हालत अब भी नाजुक, देशभर में गुस्सा

दिल्ली में रविवार को गैंगरेप का शिकार बनी छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.

Advertisement
X
दिल्ली गैंगरेप मामला
दिल्ली गैंगरेप मामला

दिल्ली में रविवार को गैंगरेप का शिकार बनी छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.

Advertisement

अस्पताल में भर्ती छात्रा एक बार होश में तो आई पर फिर बेहोश हो जाने की वजह से पीड़िता को एक बार फिर वेंटिलेटर पर रखा गया है.

सामूहिक बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस ने पांचवें आरोपी अक्षय ठाकुर को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके अलावा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की साकेत कोर्ट में पेशी हुई.

दिल्ली गैंगरेप के आरोपी विनय ने अदालत में ये तो कबूल कर लिया कि उसने लड़की के दोस्त की पिटाई की थी लेकिन बलात्कार की बात से उसने इनकार किया. लगे हाथ विनय ने अदालत की सहानुभूति भी बटोरने की कोशिश की. विनय ने कहा कि उसके गुनाह के लिए उसे फांसी दे दी जाए.

पवन ने अदालत में अपनी गलती कबूल की लेकिन वो शिनाख्त परेड के लिए राजी नहीं हुआ. पवन ने कहा कि उसने बहुत गंदा काम किया है इसलिए वो किसी का सामना नहीं करना चाहता.

Advertisement

इस देश की राजधानी में गैंगरेप की घटना से पूरा देश सदमे हैं. बुधवार को संसद से सड़क तक पुलिस और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ.

वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त से पूछा है कि इसकी जांच कहां तक पहुंची है. न्यायालय ने पुलिस से 21 दिसंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

Advertisement
Advertisement