दिल्ली में रविवार को गैंगरेप का शिकार बनी छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.
अस्पताल में भर्ती छात्रा एक बार होश में तो आई पर फिर बेहोश हो जाने की वजह से पीड़िता को एक बार फिर वेंटिलेटर पर रखा गया है.
सामूहिक बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस ने पांचवें आरोपी अक्षय ठाकुर को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके अलावा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की साकेत कोर्ट में पेशी हुई.
दिल्ली गैंगरेप के आरोपी विनय ने अदालत में ये तो कबूल कर लिया कि उसने लड़की के दोस्त की पिटाई की थी लेकिन बलात्कार की बात से उसने इनकार किया. लगे हाथ विनय ने अदालत की सहानुभूति भी बटोरने की कोशिश की. विनय ने कहा कि उसके गुनाह के लिए उसे फांसी दे दी जाए.
पवन ने अदालत में अपनी गलती कबूल की लेकिन वो शिनाख्त परेड के लिए राजी नहीं हुआ. पवन ने कहा कि उसने बहुत गंदा काम किया है इसलिए वो किसी का सामना नहीं करना चाहता.
इस देश की राजधानी में गैंगरेप की घटना से पूरा देश सदमे हैं. बुधवार को संसद से सड़क तक पुलिस और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ.
वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त से पूछा है कि इसकी जांच कहां तक पहुंची है. न्यायालय ने पुलिस से 21 दिसंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.