दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को दोषी ठहराए जाने पर 'निर्भया' की मां ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि अब दोषियों को फांसी की सजा की उम्मीद जग गई है.
जब नाबालिग दोषी को सिर्फ तीन साल की सजा सुनाई गई थी तो वह कोर्ट से रोती हुई बाहर निकली थीं. लेकिन आज उनकी आवाज में राहत साफ नजर आई. आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हमें राहत मिली है. हमें उम्मीद थी कि हमारी बेटी को इंसाफ मिलेगा. अब फांसी की उम्मीद जग गई है. फांसी होगी तो वे लोग जो शुरू से हमारे साथ खड़े हैं, उन्हें भी इंसाफ मिलेगा. यह फैसला एक मिसाल बनेगा और इससे बहुत अच्छा संदेश जाएगा.
'आंटी हम भी आपकी बेटी की तरह हैं'
'निर्भया' की मां ने पुलिस-प्रशासन, सरकार और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो शुरू से उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने कहा, 'हमारा दर्द तब थोड़ा कम होता है जब हम कहीं जाते हैं तो लड़कियां हमसे मिलती हैं तो कहती हैं कि आंटी हम भी आपकी बेटी की तरह हैं. हम उम्मीद करते हैं कि सरकार और सभी लोग सभी लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.'
दूध-फल खाता है, टीवी देखता है, कमरे में बेड पर सोता है दिल्ली गैंगरेप का नाबालिग रेपिस्ट
फांसी की सजा से होंगे संतुष्ट: पिता
'निर्भया' के पिता ने कहा, 'जो धाराएं उन पर लगी हैं, उसके हिसाब से उन्हें फांसी ही मिलनी चाहिए, इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. मेरी बेटी ने तो कहा था कि आरोपियों को जिंदा जला देना चाहिए. मैं खुश हूं कि मेरे साथ इंसाफ हुआ है. फांसी की सजा होगी तो हम हर तरह से संतुष्ट होंगे. अगर इंसाफ की लड़ाई लंबी हो तो उसमें हमें कोई दिक्कत नहीं. हम लड़ेंगे.'