नगर निगम चिकित्सकों के एक धड़े ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी और अधिकारियों से दरख्वास्त की कि वे हड़ताल में भाग ले रहे चिकित्सकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से परहेज करें और उनके वेतन में से कटौती नहीं करें.
नगर निगम डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर. आर. गौतम ने बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारी इकाई ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय किया है. इससे पहले एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की थी. गौतम ने कहा कि वे जनहित में ऐसा कर रहे हैं और हड़ताल पर गए चिकित्सकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए. अगर उनके उपर दंडात्मक कार्रवाई होती है तो वे फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे.
उधर, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि उनकी हड़ताल चलती रहेगी और इस पर अंतिम निर्णय वे कल एक आम बैठक में लेंगे. इसी बीच दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों के एक अन्य संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. पंकज सोलंकी ने स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखकर अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार नगर निगम चिकित्सकों के वेतन मसले को 72 घंटों के भीतर सुलझाए अन्यथा वे भी हड़ताल पर चले जाएंगे.