scorecardresearch
 

दिल्‍ली में सरकारी कर्मियों को सपरिवार देना होगा संपत्ति का ब्योरा

सरकारी बाबुओं की जेब पर अब दिल्ली सरकार नजर रखेगी. दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को अब अपने और अपने परिवार का ब्योरा देना जरूरी होगा. सरकार के सेवा विभाग ने हाल ही में इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सरकारी बाबुओं की जेब पर अब दिल्ली सरकार नजर रखेगी. दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को अब अपने और अपने परिवार का ब्योरा देना जरूरी होगा. सरकार के सेवा विभाग ने हाल ही में इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Advertisement

इस कानून के तहत हर साल की 31 जुलाई तक कर्मचारियों को अपने और अपने परिवार के बारे में जानकारी देनी होगी. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लोकपाल और लोकायुक्त कानून 2013 के पास हो जाने के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए ऐसा करना जरूरी है.

सरकार ने अपने कर्मचरियों से कहा है कि वो परिवार के हर सदस्य के पास मौजूद कैश, बैंक अकाउंट में जमा राशि भी अब बताएं. कर्मचारियों को बांड्स और शेयर में लगाए गए पैसों की भी जानकारी देनी होगी. परिवार में हर किसी के नाम से चल रहे लोन से लेकर मोटर गाड़ियों की भी जानकारी देनी होगी. घर में किसके पास कितना सोना, चांदी, जेवर और कीमती पत्थर हैं इसका वजन भी हर साल बताना होगा.

सेक्रेटरी से लेकर चपरासी तक सभी सरकारी कर्मचारियों के प्रोफाइल सरकार तैयार करवाएगी. सरकार इस जानकारी को सार्वजनिक करेगी. हालांकि कई सारे कर्मचारी इसे सही मानते हैं जबकि कई इसे सिरे से नकार रहे हैं.

Advertisement
Advertisement