दिल्ली का प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन अब सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने मंगलवार को मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का फैसला किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समिति ने अपनी बैठक में मुकरबा चौक का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का भी निर्णय किया है.
दिल्ली सरकार ने एमबी रोड के नाम में भी बदलाव किया जाएगा. इस मेट्रो स्टेशन का नाम आचार्य महाप्रज्ञ के नाम पर रखा जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला लिया है. हमारे शहीदों की कुर्बानी से ही ये देश बना है.'
मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी के नाम पर रखने का फैसला लिया है। हमारे शहीदों की कुर्बानी से ही ये देश बना है... जय हिंद
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2019
इस फैसले की घोषणा करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुबारका चौक का नाम शहीद विक्रम बत्रा चौक रखा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट से नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम प्रगति मैदान था लेकिन अब इसे सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन कहा जाएगा. बदरपुर मेहरौली रोड का नाम आचार्य महाप्रज्ञ मार्ग होगा.
प्रगति मैदान की बदलेगी तस्वीर
मोदी कैबिनेट ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 5 स्टार होटल बनाने को मंजूरी दी है. आईटीपीओ की मेगा परियोजना प्रगति मैदान को विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र के रूप में भी विकसित करेगी. आईटीपीओ को प्रगति मैदान पर 99 साल के लीज होल्ड के आधार पर 3.7 एकड़ भूखंड को हस्तांतरित करने के लिए अधिकृत किया गया है.