अब हर दिल्लीवाले को मेडिकल इंश्योरेंस मिल सकेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट ने सभी दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य बीमा देने वाली योजना को हरी झंडी दे दी है.
हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत पेमेंट के लिए तीन कैटेगरी होंगी. इस बीमा योजना के तहत सालाना 3 हजार रुपये से ज्यादा नहीं चुकाने होंगे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मुताबिक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले दिल्लीवासियों के लिए सरकार प्रीमियम भरेगी.
इस योजना के लिए दिल्ली में रह रहा हर वो व्यक्ति योग्य होगा जिसके पास दिल्ली का एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट, वोटर आईडी या आधार कार्ड होगा. इस स्कीम के जरिए 1800 मेडिकल प्रोसिजर कवर किए जाएंगे. इस योजना से सरकार 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी.