आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शीला दीक्षित सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लगातार बिजली, पानी और गैस के मूल्यों में वृद्धि करके जन-विरोधी नीतियों पर चल रही है.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि शीला बिजली वितरण कंपनियों के लिए ‘दलाल’ के तौर पर काम कर रही हैं.
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली नियामक आयोग को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली में बिजली दरों में कमी ना की जाए. वह कंपनी के लिए दलाल बन गयी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘दीक्षित ने पानी की दरें कम नहीं करने को कहा. ऐसा ही उन्होंने गैस सिलेंडर के मूल्यों के साथ भी किया. वर्ष 2004 के बाद गैस सिलेंडर के दाम प्रतिवर्ष बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार लोगों के लिए चिंतित नहीं है.’