दिल्ली सरकार अपनी ओर से गरीब परिवारों के लिए तीन अतिरिक्त सिलेंडर पर सब्सिडी देना जारी रखेगी.
केंद्र सरकार के सालभर में छह की जगह नौ सिलेंडर पर सब्सिडी दिए जाने की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार भी अपनी ओर से गरीब परिवारों को तीन अतिरिक्त सिलेंडर पर सब्सिडी जारी रखने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया गया और इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई.
अब दिल्ली के गरीब परिवारों को वर्ष में नौ की जगह 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलेगी. इस योजना से दिल्ली के उन 3.56 लाख परिवारों को फायदा पहुंचेगा, जिन्हें केरोसिन मुक्त दिल्ली योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने 21 अगस्त को राजधानी को केरोसिन तेल से मुक्त करने के लिए केरोसिन मुक्त योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत खाना पकाने के लिए मिट्टी के तेल का प्रयोग करने वाले 3.56 लाख गरीब परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, भरा हुआ सिलेंडर, चूल्हा व गैस पाइप देने की शुरुआत की गई थी.