राजधानी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑटोरिक्शा चालकों को मदद करने के बदले 2 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. यह इनाम उन ऑटोवालों को मिलेगा जो पीड़ितों को अस्पताल ले जाने में मदद करेंगे.
इस योजना की घोषणा के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि ऑटोरिक्शा पीड़ितों तक एंबुलेंस से पहले पहुंच सकते हैं. इतना ही नहीं सरकार ऑटोवालों को लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग देने की तैयारी में भी है. साथ ही ऑटोवालों को फर्स्ट-एड किट रखने के लिए भी कहा जाएगा.
अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' में छपी खबर के मुताबिक जल्दी ही सरकार इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगी. स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मुताबिक सरकार फिलहाल इस योजना के तौर-तरीकों पर विचार कर रही है. जो ऑटोवाले मदद करेंगे उन्हें तुरंत पैसे दिए जाएंगे. इतना ही नहीं उन्हें पैसे के बदले फ्यूल के लिए गिफ्ट वाउचर्स लेने का भी विकल्प दिया जाएगा.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में देशभर में 4 लाख 50 हजार 898 सड़क हादसे हुए. इनमें से 1 लाख 41 हजार 526 लोगों की मौत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसों से होने वाली मौत के मामले में दिल्ली सबसे आगे है. जहां कुल 2 हजार 199 लोगों ने अपनी जान गंवाई.