दिल्ली में सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार शिव मूरत द्विवेदी उर्फ इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज चित्रकूट वाले के खिलाफ सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी गई है.
दिल्ली पुलिस इस बाबा के खिलाफ मकोका लगाने की भी तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 26 फरवरी को एक धार्मिक केंद्र की आड़ में वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था तथा दो कथित दलालों और 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार महिलाओं में 4 एयर होस्टेस भी शामिल हैं. पुलिस की गिरफ्त में आई छह महिलाओं में से दो एयर होस्टेस, एक एमबीए की छात्रा और एक उभरती हुई बॉलीवुड अभिनेत्री है.