scorecardresearch
 

नर्सरी एडमिशन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बढ़ाया 28 मार्च तक के लिए स्टे

दिल्ली हाई कोर्ट ने नर्सरी एडमिशन पर स्टे 28 मार्च तक के लिए फिर से बढ़ा दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि उसके सामने नर्सरी की सीटें, बिना वित्तीय सहायता पाए चल रहे स्कूल और प्वाइंट सिस्टम का आधार विस्तार से बताया जाए.

Advertisement
X
मामला कोर्ट में होने के चलते नर्सरी दाखिला लटकता ही जा रहा है
मामला कोर्ट में होने के चलते नर्सरी दाखिला लटकता ही जा रहा है

दिल्ली हाई कोर्ट ने नर्सरी एडमिशन पर स्टे 28 मार्च तक के लिए फिर से बढ़ा दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि उसके सामने नर्सरी की सीटें, बिना वित्तीय सहायता पाए चल रहे स्कूल और प्वाइंट सिस्टम का आधार विस्तार से बताया जाए.

Advertisement

इससे पहले फरवरी में कोर्ट ने ट्रांसफर प्वाइंट्स निरस्त करने का आदेश दिया था. उसके बाद नए सिरे से ड्रॉ करने को कहा गया था. इस आदेश को उन पेरंट्स ने कोर्ट में चुनौती दी थी, जिनके बच्चों का दाखिला हो चुका था. इसके बाद अब हाई कोर्ट ने पिछले ड्रॉ पर स्टे दिया है.

यह पहली बार हो रहा है, जब दिल्ली में नर्सरी स्कूल में एडमिशनल के प्रोसेस में इतनी देर हो रही है. दो बार प्वाइंट सिस्टम को चुनौती दी जा सकी है. इतना ही नहीं एजुकेशन विभाग अब तक 15 नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. इन सबके चलते पेरंट्स में बहुत कन्फ्यूजन और रोष है.

Advertisement
Advertisement