scorecardresearch
 

दिल्ली हाईकोर्ट ने माल्या की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

गौरतलब है कि विजय माल्या अपने बैंक से लिए कर्ज का भुगतान नहीं कर रहे जिस वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त करने के लिए भी कहा है ताकि वह देश छोड़ कहीं और ना जा पाएं.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या

उद्योगपति विजय माल्या को गुरुवार को उस वक्त दोहरा झटका लगा जब एक तरफ दिल्ली हाई कोर्ट ने विलफुल डिफॉल्टर मामले में माल्या और यूबी होल्डिंग की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ एसबीआई ने विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि उनके सभी एसेट का खुलासा हो.

Advertisement

एसबीआई कर रही है गिरफ्तारी की मांग
गौरतलब है कि विजय माल्या अपने बैंक से लिए कर्ज का भुगतान नहीं कर रहे जिस वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त करने के लिए भी कहा है ताकि वह देश छोड़ कहीं और ना जा पाएं. सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि स्टेट बैंक ने पैसे वसूलने के लिए बंगलुरु डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल में चार अर्जियां दी है.

किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लिया था कर्ज
विजय माल्या पर किंगफिशर का 7800 करोड़ रुपए का कर्ज होने के साथ स्टेट बैंक का 1600 करोड़ रुपये का कर्ज है. माल्या ने खुद को दिवालिया करार देकर लोन भरने में असमर्थ करार दिया है. किंगफिशर एयरलाइन्स को ऋण देने वाले 17 कर्जदाताओं के संघ की अगुवाई करने वाले भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़ा कदम उठाते हुए विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement

सीबीआई करेगी लोन वसूली में बैंको की मदद
खबरों की मानें तो अब सीबीआई लोन उगाही में बैंको की मदद करेगा. इसके लिए सीबीआई बैंको के साथ मिलकर एक ग्रुप का बनाएगा. इस ग्रुप में उन सभी उद्योगपतियों का नाम रहेगा जो कर्ज लेने के बाद चुकाने से बचते हैं. इस टीम की जद में वो लोग भी आएंगे जो कर्ज न चुकाने के लिए खुद को दिवालिया घोषित कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement