दिल्ली के अलीपुर में तेज रफ्तार होंटा सिटी गाड़ी ने एक व्यक्ति और चार साल के बच्चे को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जी.टी.करनाल रोड पर हुआ जब भगवानदास और बच्चा रजत अपने परिवारवालों के साथ सड़क से जा रहे थे.
इस बेकाबू कार ने सड़क पर जा रहे ओर भी दो तीन लोगों को तो घायल किया ही साथ ही एक क्रेन को भी टक्कर मार दी जिसमें क्रेन चालक भी घायल हो गया. कार में चालक समेत दो युवक सवार थे. चालक का नाम अंकुर बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कार पर दिल्ली पुलिस लिखा हुआ है.