16/12 के बाद उम्मीद जगी कि हालात सुधरेंगे लेकिन कुछ सुधरा नहीं. वसंत विहार गैंगरेप कांड के बाद भी लगातार महिलाओं पर जुल्म हो रहे हैं. हमारी सरकार और पुलिस महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी तो नहीं दे सकी, महिला दिवस से पहले नाटक जरूर करवा रही है. नुक्कड़ नाटकों के जरिए सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जागरूकता फैला रही है.
16/12 के बाद से ही लड़कियां कह रही हैं, बस अब और नहीं, लेकिन ये बात शायद सरकार और पुलिस को समझ नहीं आई. सुरक्षा का भरोसा दिलाने के बजाय उसने दिलासा का जागरूकता अभियान चलाया है खुद मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरूआत की है.
योजना है कि नौ मोबाइल वैन दिल्ली को महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जागरूक करेंगी. सात मार्च तक अभियान चलेगा. फिर आठ मार्च यानी महिला दिवस को तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम होगा.