बहुत दिन के इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो के आईटीओ मेट्रो स्टेशन को सोमवार को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
DMRC ने एक बयान में कहा, 'आईटीओ-मंडी
हाउस खंड को लोगों के लिए सोमवार को शाम को छह बजे से खोल दिया जाएगा. आईटीओ-मंडी हाउस के बीच के खंड को खोलने के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त
(डीएमआरसी) से अनुमति प्राप्त कर ली गई है.' सीएमआरएस ने दो जून को नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया था.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल सोमवार को शाम चार बजे झंडा दिखाने के अवसर पर मौजूद रहेंगे.
इनपुट: भाषा