हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन की आंच आज दिल्ली पहुंच गई है. जंतर-मंतर पर दिल्ली और आसपास के इलाकों से जाट प्रदर्शनकारियों का जुटना शुरू हो गया है. आंदोलन में हरियाणा और दिल्ली के अलावा हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के जाट भी हिस्सा ले रहे हैं. जाट नेताओं ने आंदोलनकारियों से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पटौदी और गुरुग्राम
होते हुए दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है. प्रदर्शनकारी बड़ी तादाद में
गाड़ियों, ट्रैक्टर, ट्रॉलियों से दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. इसके चलते दिल्लीवालों को कई जगहों पर ट्रैफिक की दिक्कत आ सकती है.
आंदोलन के ताजा अपडेट्स:
-आने वाले वक्त में आंदोलन के चलते दिल्ली में जरुरी चीजों की सप्लाई पर पड़ सकता है असर- यशपाल मलिक
-मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन, सरकार को खोजना होगा हल, जाट नेता यशपाल मलिक का बयान
-जंतर-मंतर पर जुट रहे हैं सैकड़ों प्रदर्शनकारी
-दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
-बहादुरगढ़ के नजदीक टीकरी और झाडौदा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने लगाया नाका
-ट्रैक्टर ट्रॉलियों को नहीं मिलेगी राजधानी में प्रवेश की इजाजत
-दिल्ली में जंतर-मंतर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी
तय होगा एजेंडा
प्रदर्शन के बाद जाट आरक्षण संघर्ष समिति नेता राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही आरक्षण के मसले पर संसद के घेराव की तारीख भी तय की जाएगी. आज ही जाट नेता आंदोलन का अगला एजेंडा तय करेंगे. जाट नेताओं की ओर से पेश होने वाले प्रस्तावों में दिल्ली की आर्थिक नाकाबंदी भी शामिल हो सकता है.
असहयोग आंदोलन की तैयारी
जाट नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो होली (13 मार्च) के बाद असहयोग आंदोलन करेंगे. असहयोग आंदोलन के तहत दिल्ली को जरुरी चीजों की सप्लाई बंद करने की धमकी दी गई है. साथ ही जाटों से बिजली और पानी का बिल ना भरने का आह्वान किया गया है.
ये हैं मांगें
नौकरियों में आरक्षण के अलावा जाट चाहते हैं कि पिछले साल आंदोलन के दौरान गिरफ्तार लोगों को रिहा किया जाए. इसके अलावा आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी, घायलों को मुआवजा और जाटों के खिलाफ एक्शन लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी उनकी मांगों की फेहरिस्त में शामिल है. पिछले साल फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान हिंसा में 30 लोग मारे गए थे और करीब 200 घायल हुए थे.