scorecardresearch
 

दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट एक्‍सप्रेस सुपर फास्ट में बदली

उत्‍तर रेलवे ने ट्रेन संख्या दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट-दिल्‍ली जंक्शन एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को 3 मार्च से सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisement
X
दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट एक्‍सप्रेस
दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट एक्‍सप्रेस

Advertisement

उत्‍तर रेलवे ने ट्रेन संख्या 14037/14038 दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट-दिल्‍ली जंक्शन एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को 3 मार्च से सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा में तब्दील कर दिया गया है. जिस दिन से यह ट्रेन सुपर फास्ट एक्सप्रेस के तौर पर चलेगी उसी दिन से इसका ट्रेन नंबर भी बदल जाएगा.

रेलवे ने टिकट बुकिंग के समय में किया बदलाव

रेलवे के मुताबिक 3 मार्च से इस ट्रेन का नया नंबर 22429/22430 होगा. इसी के साथ इसके टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है.

ट्रेन नंबर 22429 (पुराना नंबर 14037) दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस दिल्‍ली से सुबह 08.25 बजे चल कर उसी दिन शाम 06.30 बजे पठानकोट पहुंचेगी. वापसी में 22430 दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट-दिल्‍ली जंक्शन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस पठानकोट से सुबह 07.00 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन शाम 05.00 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी.

तत्काल टिकट बुकिंग में रेलवे ने फिर किया बदलाव, लागू होगा नया नियम

Advertisement

ट्रेन नंबर 22429/22430 दिल्‍ली जंक्शन-पठानकोट-दिल्‍ली जंक्शन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में सब्‍जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्‍बाला, सरहिंद, लुधियाना, जालंधर सिटी, ब्‍यास, अमृतसर, बटाला, धारीवाल, गुरूदासपुर और दीनापुर स्‍टेशनों पर रूकेगी.

Advertisement
Advertisement