कोलकाता एयरपोर्ट पर एक पक्षी विमान की लैंडिंग के दौरान उससे टकरा गया है. पक्षी के टकराने से इंजन को नुकसान पहुंचा है. हालांकि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है.
एअर इंडिया के AI401 विमान ने दिल्ली से कोलकाता से उड़ान भरी थी. कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ.
हाल ही में टला एक और हादसा
हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बड़ा हादसा होने से बच गया. एयरपोर्ट पर एअर इंडिया और इंडिगो के विमान आमने-सामने आ गये थे, दोनों विमानों में टक्कर होने ही वाली थी तभी ATC की सावधानी से दुर्घटना टल गई. दरअसल, एअर इंडिया का AI156 विमान दिल्ली से गोवा के लिए टेक ऑफ कर रहा था, तभी इंडिगो का 398 विमान वहां पर उसी पट्टी पर लैंड कर रहा था. लेकिन तभी ATC ने गोवा एअर इंडिया की फ्लाइट को टेक ऑफ करने से रोक दिया. और हादसा टल गया. विमान में लगभग 119 यात्री और 3 क्रू मेंबर मौजूद थे.