पिछले दो साल में दिल्ली में प्रॉपर्टी के दाम सबसे ज्यादा तेजी से बढ़े हैं. यहां दामों में 60 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. दुनिया भर में रियल एस्टेट की कीमतों का अध्ययन करने वाली संस्था 'ग्लोबल प्रॉपर्टी गाइड' की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, संस्था ने 43 देशों के अलग-अलग शहरों में प्रॉपर्टी के दामों का अध्ययन किया. इसमें भारत की ओर से सिर्फ दिल्ली को ही शामिल किया गया. जबकि भारत के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतों के मामले में जयपुर के दाम सबसे तेजी से 67 फीसदी की दर से बढ़े हैं.
संस्था के ताजा अध्ययन के मुताबिक, दिल्ली के दामों में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दूसरे नंबर पर ब्राजील का साओ पोलो शहर हैं जहां प्रॉपर्टी के दाम 43 फीसदी बढ़े हैं. 33 फीसदी बढ़े दामों के साथ हांग कांग तीसरे नंबर पर है.
ये है पूरी लिस्ट (2011 से 2013 तक दामों में बढ़ोतरी)
दुनिया भर में भारत के आंकड़े
दिल्ली, भारत: 60 % जयपुर: 67 %
साओ पोलो, ब्राजील: 43 % दिल्ली: 60 %
हांग कांग: 33 % पुणे: 49 %
दुबई, यूएई: 28 % चेन्नई: 42 %
तुर्की: 26 % भोपाल: 38 %
एस्टोनिया: 23 % मुंबई: 27 %
फिलीपींस-मकाती: 17 % फरीदाबाद: 25 %