भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एलईडी खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दूसरे विधायकों के साथ सीबीआई में शिकायत दी है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी बीजेपी दिल्ली सरकार पर घोटाले का आरोप लगा चुकी है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि 5 लाख का कमरा 25 लाख रुपये में बनवाया गया. वहीं कई स्कूलों में बिना बनाए ही कमरों का भुगतान कर दिया गया.
इस सिलसिले में एसीबी ने विजिलेंस विभाग को शिकायत भी बढ़ाई है और जांच के लिए इजाजत मांगी है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में कमरों के निर्माण में हुए घोटालों की जांच अब एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को सौंपी गई है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर शिक्षा के नाम पर 2000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.
वहीं दिल्ली सरकार पर कांग्रेस भी घोटाले का आरोप लगा चुकी है. ऑड-ईवन के दौरान प्रदेश कांग्रेस ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को मास्क बांटने के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन बच्चों को मास्क नहीं मिला.
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल सरकार ने 40 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च किए , अगर उस पैसे से मास्क खरीदा गया होता तो दिल्ली वालों को राहत मिली होती.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मास्क की खरीद में घोटाला हुआ है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. वहीं पार्टी ने आगे कहा कि ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली की रेड लाइट पर सिविल डिफेंस के जो लोग खड़े रहते हैं वे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिन्हें 600 रुपए दिया जाता है.