scorecardresearch
 

दिल्ली बम धमाकों का दोषी भुल्लर तिहाड़ से अमृतसर जेल शि‍फ्ट

1993 में दिल्ली में हुए बम विस्फोट के दोषी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को शुक्रवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से अमृतसर की सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने भुल्लर के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए थे.

Advertisement
X
देविंदर पाल सिंह भुल्लर (फाइल फोटो)
देविंदर पाल सिंह भुल्लर (फाइल फोटो)

1993 में दिल्ली में हुए बम विस्फोट के दोषी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को शुक्रवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से अमृतसर की सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने भुल्लर के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए थे.

Advertisement

बिट्टा ने किया था विरोध
इस मामले को भी अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग की खींचातानी का एक हिस्सा माना जा रहा है. पिछले हफ्ते ही पूर्व कांग्रेसी नेता एमएस बिट्टा ने केजरीवाल से मुलाकात कर भुल्लर को तिहाड़ से अमृतसर जेल भेजे जाने पर विरोध दर्ज कराया था. बिट्टा ने अंदेशा जताया था कि भुल्लर अमृतसर जेल से भाग सकता है.

कौन है भुल्लर
देविंदर पाल सिंह भुल्लर खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स का आतंकी था. सर्वोच्च न्यायालय ने 1993 में दिल्ली में हुए बम विस्फोट के दोषी भुल्लर की फांसी की सजा को पिछले साल उम्रकैद में तब्दील कर दिया था. 1993 में धमाका दिल्ली में यूथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुआ था और यूथ कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष एमएस बिट्टा इसके निशाने पर थे. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कांग्रेस नेता एमएस बिट्टा जख्मी हो गए थे. फिलहाल भुल्लर फिलहाल तिहाड़ में बंद है. परिवारवालों का दावा है कि वो मानसिक रोगी भी है.

Advertisement
Advertisement