देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल पर पूरे देश और दुनिया की नजरें लगी रहती हैं. उसके हर कदम और फैसले पर खबरें बनती हैं. दिल्ली प्रांत के उपराज्यपाल बीते डेढ़ सालों से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भिड़ंत की वजह से लगातार सुर्खियों में रहे. वे अपने इस पद से इस्तीफे के बाद फिर से खबरों में हैं. अभी उनका डेढ़ साल का कार्यकाल बाकी था.
नजीब जंग के इस्तीफे पर किसने क्या कहा यहां पढ़ें:
आम आदमी पार्टी: कठपुतली की डोर जिसके हाथ में है उन्हें भी सद्बुद्धि दे. जंग साहब के बाद भी जंग जारी रहेगी.
बीजेपी: नजीब जंग के इस्तीफे से कोई हैरानी नहीं, यह उनका निजी फैसला है.
कांग्रेस: पिछले डेढ़ साल से नजीब जंग और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान चल रही थी. राज्यपाल को सरकार से कोई बड़ी उम्मीद थी. उसे पूरा होते नहीं देख इस्तीफे का कदम उठाया.
कुमार विश्वास- नजीब जंग से कोई निजी जंग नहीं.
जनता दल (यूनाइटेड)- नजीब जंग महज मोहरा, मोहरे के काम न रहने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. कोई हैरानी नहीं.
Sh Jung's resignation is a surprise to me. My best wishes in all his future endeavours.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 22, 2016
एक जंग का अंत.. पर दूसरी जंग अभी बाकी है। https://t.co/GSkFXg0M1J
— Alka Lamba (@LambaAlka) December 22, 2016