जनलोकपाल बिल को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी नजीब जंग के बीच टकराव बढ़ गया है. शुक्रवार को एलजी ने विधानसभा स्पीकर एमएस धीर से यह साफ कर दिया कि बिना मंजूरी के बिल को विधानसभा में पेश नहीं कर सकते.
दिल्ली के एलजी नजीब जंग ने स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में उन्होंने यह साफ कर दिया कि इस बिल को मेरी मंजूरी नहीं है. और बिना मंजूरी के यह बिल विधानसभा में पेश नहीं हो सकता है.
उधर, आम आदमी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलजी नजीब जंग ने बिल पेश करने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
गौरतलब है कि कांग्रेस का इस बिल को समर्थन नहीं है. कांग्रेसी नेता हारून यूसुफ का कहना है कि यह बिल असंवैधानिक है और इसे सदन में हम समर्थन नहीं देंगे.
मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि यदि शुक्रवार को विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हुआ तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.