दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की स्टाफ कालोनी में एक नर्स निर्मला की दर्दनाक तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है. नर्स की लाश स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके घर पर पानी के टब में डूबी मिली.
नर्स की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मे नर्स की हत्या के पीछे लूट की आशंका जाहिर की है. हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाली निर्मला की उम्र 45 साल है. निर्मला बीते 9 सालों से यहां अकेले रह रही थी.
निर्मला हर शनिवार को अपनी मां के घर जाती थी लेकिन जब वो इस शनिवार को मां से मिलने नहीं पहुंची तो उनका भाई आनंद निर्मला के घर पहुंच गया. आनंद के निर्मला के घर पहुंचने के बाद घटना के बारे में पता चल पाया. निर्मला के घर का सामान भी बिखरा पड़ा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.